अमेरिका की झील में मिले लापता भारतीय छात्रों के शव, 15 अप्रैल से थे गायब

Bodies of missing Indian students : अमेरिका के इंडियाना की एक झील में तैरने के दौरान लापता हुए दो भारतीय छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 01:45 PM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 02:02 PM IST

G20 conference in Jammu-Kashmir

न्यूयॉर्क : Bodies of missing Indian students : अमेरिका के इंडियाना की एक झील में तैरने के दौरान लापता हुए दो भारतीय छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों इंडियाना विश्वविद्यालय के ‘केली स्कूल ऑफ बिजनेस’ के छात्र थे। वे 15 अप्रैल से लापता थे।

यह भी पढ़ें : समय निकालकर इन पांच फिल्मों को जरुर देखे, रोंगटे खड़े कर देंगे फिल्म के कई Scene…. 

Bodies of missing Indian students :  एक समाचार पत्र के मुताबिक बताया कि सिद्धांत शाह (19) और आर्यन वैद्य (20) गत 15 अप्रैल को अपने मित्रों के एक समूह के साथ इंडियानापोलिस शहर से लगभग 64 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित मोनरो झील में तैरने गए थे, लेकिन वे बाहर नहीं आए।

यह भी पढ़ें : माता कौशल्या की जन्मतिथि तय करने होगी धर्माचार्यों की सभा, सर्वसम्मति से तय तिथि पर मनाई जाएगी कौशल्या जयंती 

Bodies of missing Indian students :  अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान मौसम संबंधी खराब परिस्थितियों के कारण बाधित हुआ, लेकिन दोनों के शव इस व्यापक अभियान के बाद 18 अप्रैल को बरामद कर लिए गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें