पाकिस्तान में मीथेन गैस विस्फोट में मारे गए छह कोयला खनिकों के शव बरामद
पाकिस्तान में मीथेन गैस विस्फोट में मारे गए छह कोयला खनिकों के शव बरामद
क्वेटा (पाकिस्तान) 14 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मीथेन गैस विस्फोट में मारे गए छह कोयला खनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक नासीर खान ने बताया कि अफगानिस्तान सीमा के नजदीक मारवार इलाके में एक हजार फुट की गहराई में यह विस्फोट हुआ।
उन्होंने बताया कि धमाके के समय आठ श्रमिक ड्यूटी पर थे और माना जाता है कि मीथेन गैस के भरने से खदान ध्वस्त हो गया ।
खान ने बताया, ‘‘ अपने सहकर्मियों को बचाने नीचे गए एक मजदूर की मीथेन गैस की चपेट में आने से मौत हो गई।”
उन्होंने बताया कि इसके बाद खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया और खदान में से छह शवों को निकाल लिया गया। अन्य शवों तलाश की तलाश के लिए अभियान जारी है।
भाषा नोमान रंजन
रंजन
रंजन

Facebook



