मालदीव के पास मालवाहक जहाज से गिरकर लापता हुए भारतीय नागरिक का शव मिला

मालदीव के पास मालवाहक जहाज से गिरकर लापता हुए भारतीय नागरिक का शव मिला

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 10:39 PM IST

माले, 26 सितंबर (भाषा) मालदीव की राजधानी के समीप भारतीय जहाज से समुद्र में गिरे व्यक्ति का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। प्राधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

समाचार पोर्टल ‘एडिशन.एमवी’ ने बताया कि मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के अनुसार, व्यक्ति का शव माले क्षेत्र कमान के अंतर्गत एमएनडीएफ तटरक्षक द्वितीय स्क्वाड्रन द्वारा के. फेयधूफिनोल्हू के दक्षिणी जलक्षेत्र में बरामद किया गया।

भारतीय जहाज एमएसवी डौला ने 22 सितंबर को रात 11 बजकर 35 मिनट पर इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिली थी कि चालक दल का एक सदस्य लापता हो गया और माना गया कि वह विलिमाले के पास जहाज से गिर गया होगा।

खबर में बताया गया कि शव को जांच के लिए मालदीव पुलिस सेवा को सौंप दिया गया है।

इसमें बताया गया कि तलाश अभियान समुद्र और हवाई दोनों मार्गों से शुरू किया गया था।

भाषा

यासिर दिलीप

दिलीप