इजराइल से भारत आया केरल की नर्स सौम्या का शव, हमास के रॉकेट हमले में गई थी जान, केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

इजराइल से भारत आया केरल की नर्स सौम्या का शव, हमास के रॉकेट हमले में गई थी जान, केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

इजराइल से भारत आया केरल की नर्स सौम्या का शव, हमास के रॉकेट हमले में गई थी जान, केंद्रीय मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: May 14, 2021 6:39 pm IST

तेल अवीव 14 मई (भाषा) इजराइल में गाजा से फलस्तीनी उग्रवादियों के रॉकेट हमले में मारी गयी भारतीय महिला सौम्या संतोष के शव नई दिल्ली पहुंच चुका है। शव शुक्रवार शाम को भारत भेजा गया था। आज सौम्या संतोष का शव दिल्ली के हवाई अड्डे पर पहुंचा। यहां केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और इज़राइल के उप दूत रोनी येदिदिया क्लेन ने पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पढ़ें- इंतजार खत्म.. अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए आज से करें आवेदन, देखें तारीख

इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। इससे पहले विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि सौम्या के शव को इजराइल से नयी दिल्ली होते हुए केरल लाया गया। इजराइल में 11 मई को फलस्तीन की ओर से किए गए रॉकेट हमले में सौम्या की मौत हो गयी थी।

पढ़ें- ‘CG Teeka’ पोर्टल में टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में हो दि…

मुरलीधरन ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘गाजा से दागे गए रॉकेट के हमले में मारी गयी श्रीमती सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को इजराइल से नयी दिल्ली होते हुए केरल लाया जा रहा है।

पढ़ें- रायपुर से सटे इस गांव में एक महीने में लगभग 20 लोगो…

सौम्या के पार्थिव शरीर को कल ही उनके पैतृक स्थान पहुंचाया जाएगा। मैं व्यक्तिगत तौर पर नयी दिल्ली में मौजूद रहूंगा। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ केरल के इदुक्की जिले की रहने वाली 30 साल की सौम्या इजराइल में एक वृद्ध महिला की देखभाल का काम कर रही थी।

पढ़ें- अच्छी खबर: आज रायपुर पहुंचेगी 6 लाख 44 हजार 410 वैक…

इजराइल के अश्केलोन शहर में रहने वाली सौम्या मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिए अपने पति संतोष से बात कर रहीं थीं कि तभी उनके घर पर एक रॉकेट गिरा। सौम्या का एक नौ साल का बेटा भी है।

 


लेखक के बारे में