युद्ध शुरू होने पर गाजा में बंधक बनाए गये थाई नागरिक का शव बरामद किया गया: इजराइल

युद्ध शुरू होने पर गाजा में बंधक बनाए गये थाई नागरिक का शव बरामद किया गया: इजराइल

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 08:30 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 08:30 PM IST

तेल अवीव, सात जून (एपी) इजराइल ने शनिवार को बताया कि सात अक्टूबर, 2023 को युद्ध शुरू होने पर गाजा में बंधक बनाये गये थाईलैंड के एक नागरिक का शव बरामद कर लिया गया।

वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली सेना हमला जारी रखे हुए है और पिछले 24 घंटों में कम से कम 95 लोगों की हमलों में मौत हो गयी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, एक विशेष सैन्य अभियान में नट्टापोंग पिंटा का शव इजराइल को लौटा दिया गया।

सरकार ने कहा कि पिंटा को किबुत्ज नीर ओज से पकड़ा गया था और युद्ध की शुरुआत में ही उसे मार दिया गया था।

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में गाजा में थाई बंधक की मौत की पुष्टि की।

मंत्रालय ने कहा कि दो अन्य लोगों के शव अभी बरामद किए जाने बाकी हैं।

इजराइली मूल के दो अमेरिकी बंधकों के शव बरामद होने के दो दिन बाद यह खबर आई है।

गाजा में 55 बंधक बचे हैं और इजराइल का कहना है कि उनमें से आधे से ज्यादा मारे जा चुके हैं।

इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि पिंटा का शव दक्षिणी गाजा के रफा इलाके से बरामद किया गया और वह कृषि कार्य करने के लिए देश में आया था।

वहीं सेना ने बताया कि पिंटा को मुजाहिदीन ब्रिगेड ने पकड़ा था।

सेना के मुताबिक, मुजाहिदीन ब्रिगेड एक छोटा सशस्त्र समूह है, जिसने शिरी बिबास और उसके दो छोटे बच्चों की भी अपहरण के बाद हत्या कर दी थी।

सेना ने बताया कि इसी समूह ने इजराइल मूल के दो अमेरिकी बंधकों, जुडीह वेनस्टीन और गाद हाग्गई को भी बंधक बनाया था, जिनके शव बृहस्पतिवार को बरामद किए गए।

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के अनुसार, युद्ध के दौरान थाईलैंड के कुल 46 नागरिक मारे गए।

इसके अलावा, हमास ने एक अन्य बंधक मतन जंगाउकर के बारे में एक असामान्य चेतावनी जारी कर कहा कि इजराइली सेना ने उस क्षेत्र को घेर लिया है, जहां बंधक को रखा गया है और बचाव प्रयास के दौरान अगर उसे कोई भी नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी इजराइल की होगी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव