बम विस्फोट से पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे

बम विस्फोट से पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे

बम विस्फोट से पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे
Modified Date: June 18, 2025 / 01:40 pm IST
Published Date: June 18, 2025 1:40 pm IST

पेशावर/इस्लामाबाद, 18 जून (भाषा) पाकिस्तान में रेलवे पटरी के पास लगाए गए एक बम की चपेट में आने से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए।

यह दुर्घटना सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले में हुई जो बलूचिस्तान प्रांत की सीमा पर स्थित है।

प्राधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 ⁠

जैकोबाबाद में मवेशी बाजार के पास रेलवे पटरी के पास विस्फोट हुआ जिससे जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।

विस्फोट के बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर दी। प्राधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि यह विस्फोट किस कारण हुआ।

विस्फोट के बाद मार्ग पर ट्रेन परिचालन अस्थायी रूप से बाधित हो गया।

अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हाल के महीनों में यह दूसरी बार है जब जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है। इससे पहले मार्च में बलूचिस्तान के बोलन इलाके में क्वेटा से पेशावर जाते समय इस पर हमला हुआ था।

उस समय ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसने ट्रेन पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद सेना ने बचाव अभियान चलाया था।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में