ब्रिटेन ने विवादित चागोस द्वीप समूह की संप्रभुता मॉरीशस को सौंपने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

ब्रिटेन ने विवादित चागोस द्वीप समूह की संप्रभुता मॉरीशस को सौंपने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 09:21 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 09:21 PM IST

लंदन, 22 मई (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने कहा है कि उन्होंने चागोस द्वीप समूह की संप्रभुता मॉरीशस को सौंपने वाले समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

हिंद महासागर में स्थित यह द्वीपसमूह, सबसे बड़े द्वीप डिएगो गार्सिया पर स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण नौसैनिक और बमवर्षक अड्डा है।

स्टॉर्मर ने कहा कि यह समझौता उस अड्डे के भविष्य को सुरक्षित करता है जो “हमारे देश में सुरक्षा और संरक्षा की नींव पर है।”

ब्रिटेन के एक न्यायाधीश द्वारा अंतिम क्षण में निषेधाज्ञा लागू करने के कारण इस पर हस्ताक्षर करने में कुछ घंटों की देरी हुई। बाद में एक अन्य न्यायाधीश ने निषेधाज्ञा हटा दी।

एपी

देवेंद्र पवनेश

पवनेश