ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने 1960 के दशक में अपने साथ हुई एक अशोभनीय घटना का वर्णन किया
ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने 1960 के दशक में अपने साथ हुई एक अशोभनीय घटना का वर्णन किया
लंदन, 31 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने बुधवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने साथ हुए अशोभनीय हमले के अनुभव के बारे में बात की। कैमिला ने कहा कि उनके लिए इस विषय पर खुलकर बोलना महिलाओं के खिलाफ हिंसा की महामारी पर प्रकाश डालने के लिए अपने शाही मंच का उपयोग करने का एक तरीका है।
घरेलू हिंसा के खिलाफ लड़ाई को अपने प्रमुख अभियानों में शामिल करने वाली कैमिला ने याद किया कि 1960 के दशक में जब वह किशोरी थीं, तब एक ट्रेन में एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया था और उन्होंने उसका डटकर मुकाबला किया था।
कैमिला ने ‘ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी)’ से कहा, ‘‘मैं किताब पढ़ रही थी और तभी उस लड़के या आदमी ने मुझ पर हमला कर दिया। मैंने उसका विरोध किया।’’
उन्होंने बताया कि ट्रेन से उतरने पर उनकी मां ने उनसे पूछा था कि उनके बाल क्यों बिखरे हुए हैं और कोट का एक बटन क्यों गायब है।
कैमिला ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक इस बारे में चुप्पी साधे रखी, जब तक कि अन्य महिलाओं को अपने अनुभव साझा करते नहीं सुना। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा लंबे समय तक एक वर्जित विषय रहा है इसलिए बहुत से लोगों को यह एहसास ही नहीं होता कि स्थिति कितनी गंभीर है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि अगर मेरे पास बोलने के लिए मंच है, तो मैं उसका उपयोग करना चाहूंगी। मैं लोगों से बात कर सकती हूं और उन्हें एकजुट कर सकती हूं।’’
यह पहली बार है जब कैमिला ने इस हमले पर सार्वजनिक रूप से बात की, लेकिन इसका उल्लेख इस साल प्रकाशित पुस्तक ‘‘पावर एंड द पैलेस’’ में भी किया गया था, जिसमें बताया गया है कि उन्होंने अपने जूते से हमलावर को मारकर खुद को बचाया और बाद में उसकी गिरफ्तारी हुई।
एपी गोला धीरज
धीरज

Facebook



