ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने विंडसर में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन से मुलाकात की

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने विंडसर में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन से मुलाकात की

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने विंडसर में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 15, 2021 2:03 pm IST

लंदन, 15 जून (एपी) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने विंडसर कैसल में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की। महारानी 54 देशों के राष्ट्रमंडल क्लब में शामिल ऑस्ट्रेलिया की भी सम्राज्ञी हैं।

इस अवसर पर महारानी ने गहरे पीले रंग का परिधान पहना हुआ था । समूह -7 के नेताओं की मेजबानी के कारण महारानी का यह सप्ताह काफी व्यस्त रहा ।

मॉरिसन ने लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी मुलाकात की। दोनों ने मंगलवार को एक नए मुक्त व्यापार समझौते की व्यापक रूपरेखा की घोषणा की जिसमें कई तरह की वस्तुओं पर से शुल्क को समाप्त किया जाना शामिल है।

 ⁠

एपी जोहेब उमा

उमा


लेखक के बारे में