ब्रिटिश चुनाव निगरानीकर्ता बोरिस जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट फ्लैट की मरम्मत की जांच करेगा

ब्रिटिश चुनाव निगरानीकर्ता बोरिस जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट फ्लैट की मरम्मत की जांच करेगा

  •  
  • Publish Date - April 28, 2021 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 28 अप्रैल (भाषा) ब्रिटेन के इलेक्टोरल कमीशन (निर्वाचन आयोग) ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट फ्लैट की मरम्मत पर हुए खर्च की बुधवार को औपचारिक जांच शुरू कर दी। यह मामला इस वजह से विवादों में रहा कि क्या इसमें कंजर्वेटिव पार्टी को मिले दान की रकम भी शामिल है?

पिछले महीने से ही इस मामले को लेकर टोरी (कंजर्वेटिव) पार्टी के संपर्क में रहे चुनाव निगरानीकर्ता ने कहा कि उसे लगता है कि यह संदेह करने के “उचित आधार” हैं कि हो सकता है प्रधानमंत्री द्वारा इस्तेमाल किये गए डाउनिंग स्ट्रीट के 11 नंबर पर स्थित फ्लैट के संदर्भ में कुछ अपराध हुआ हो।

निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम मार्च के अंत से ही कंजर्वेटिव पार्टी के संपर्क में थे और उन्होंने हमें जो सूचनाएं दीं उसके आधार पर एक आकलन किया है। हम अब संतुष्ट हैं कि यह संदेह करने के उचित आधार हैं कि हो सकता है एक या कई अपराध हुए हों।”

उन्होंने कहा, “इसलिये हम यह स्थापित करने के लिये औपचारिक जांच जारी रखेंगे कि यह मामला बनता है या नहीं।”

आयोग ने कहा कि वह जांच को लेकर फिलहाल और कुछ नहीं कहेगा और जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट देगा।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश