ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी जिंदगी पर बने वृत्तचित्र को लेकर कहा, मैं दो हफ्ते तक मैं रोती रही

ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी जिंदगी पर बने वृत्तचित्र को लेकर कहा, मैं दो हफ्ते तक मैं रोती रही

ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी जिंदगी पर बने वृत्तचित्र को लेकर कहा, मैं दो हफ्ते तक मैं रोती रही
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: March 31, 2021 8:16 am IST

लॉस एंजिलिस, 31 मार्च (भाषा) मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने उनकी जिंदगी पर बने वृत्तचित्र ‘ फ्रेमिंग ब्रिटनी स्पीयर्स’ पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी पर रोशनी डालने से वह ‘असहज’ महसूस कर रही थीं और करीब दो हफ्ते तक ‘रोती’ रही थीं।

न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा बनाए गए वृत्तचत्र में मशहूर गायिका के शोहरत पाने तक के सफर को दिखाया गया है। इसमें उनके 2000 के संघर्ष, अति रूढ़ीवादी पिता जैमी स्पीयर्स की उनपर लगाइै गइै पाबंदियों और उसके जवाब में फ्रीस्पीयर्स नाम से सोशल मीडिया पर चले आंदोलन की जानकारी दी गई है।

स्पीयर्स ने पहले भी परोक्ष रूप से इस वृत्तचित्र को लेकर अपनी बात रखी है लेकिन मंगलवार को बयान जारी कर अपने विचार रखे। उनके प्रशंसकों का मानना है कि यह बयान ब्रिटनी ने नहीं लिखा है।

 ⁠

ब्रिटनी ने बयान में कहा, ‘‘मैंने वृत्तचित्र नहीं देखा है लेकिन जो मैंने देखा है वह मेरी जिंदगी में प्रकाश डालने वाला है और वह ‘असहज’ करने वाला है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं करीब दो हफ्ते तक रोती है और खैर…आज भी कई बार रोती हूं। मैंने वही किया जो मैं अपनी आध्यात्मिकता के साथ कर सकती हूं और अपनी खुशी..प्यार…प्रसन्नता के लिए कर सकती हूं।’’

इस पोस्ट के साथ 39 वर्षीय गायिका ने अपना वीडियो भी साझा किया है जिसमें वह एयरोस्मिथ के गाने ‘क्रेजी’ पर नृत्य करती दिखाई दे रही हैं।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में