गहरी नींद लेकर कमाए लाखों रु, टैक्सी ड्राइवर ने कहा- सोते हुए इतने पैसे कमा लेना किसी सपने की तरह

गहरी नींद लेकर कमाए लाखों रु, टैक्सी ड्राइवर ने कहा- सोते हुए इतने पैसे कमा लेना किसी सपने की तरह

गहरी नींद लेकर कमाए लाखों रु, टैक्सी ड्राइवर ने कहा- सोते हुए इतने पैसे कमा लेना किसी सपने की तरह
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: February 19, 2021 9:13 am IST

नई दिल्ली। कहते हैं जागो तो पाओ सो तो खो, भारत में ये कहावत बहुत प्रचलित है, लेकिन एक टैक्सी ड्राइवर ने सोकर 11 लाख रु कमाए हैं। 26 वर्षीय एक युवक ने सात घंटे सोकर 11 लाख रु कमाए हैं। यह व्यक्ति एक एशियन एंडी नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाता है और गेमिंग स्ट्रीमिंग भी करता है, इस व्यक्ति ने एक लाइव स्ट्रीम की शेयर की है, जिसमें वो गहरी नींद में सो रहा है और लोग उसे ऑनलाइन परेशान कर रहे हैं।

Read More News: IBC24 की पड़ताल: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’…लापता हुए 17 गांव, देखिए पूरी रिपोर्ट

लाइव स्ट्रीम से जुड़े लोग इस सो रहे व्यक्ति पर कमेंट कर रहे हैं। विभिन्न तरीकों से इस व्यक्ति को परेशान किया जा रहा है। कई लोगों ने उसे डराने की कोशिश भी की। सोता हुआ ये वीडियो अपलोड करने के बाद इस व्यक्ति ने कुल 16, 000 डॉलर की कमाई की है। इस वीडियो अब तक लाखों लोगों ने देखा है, लाखों लाइक भी इस वीडियो को मिल चुके हैं। इस शख्स ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वो एक ट्रैक्सी ड्राइवर है, बमुश्किल से 16 डॉलर ही कामा पाता है।

 ⁠

Read More News: IBC24 की पड़ताल: ‘एमपी अजब है सबसे गजब है’…लापता हुए 17 गांव, देखिए पूरी रिपोर्ट

सोने के दौरान हुई अप्रत्याशित कमाई से टैक्सी ड्राइवर की खुशी का ठिकाना नहीं है, उसका कहना है कि इस पैसों से उसकी कुछ जरुरते पूरी हो जाएंगी। सोते हुए इतने सारे पैसे कमा लेना किसी सपने की तरह ही है।


लेखक के बारे में