कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए ओंटारियो में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित करेगा कनाडा

कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए ओंटारियो में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित करेगा कनाडा

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

टोरंटो, एक मई (भाषा) कनाडा कोरोना वायरस की तीसरी लहर से जूझ रहे ओंटारियो प्रांत में भारत सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों का प्रवेश प्रतिबंधित करेगा।

ओटावा स्थित शिक्षा सेवा प्रदाता कनाडियन ब्यूरो फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन (सीबीआईई) के मुताबिक, कनाडा में 2020 में 5,30,540 अंतरराष्ट्रीय छात्र थे जिनमें अधिकतर भारत (34 फीसदी) थे। इसके बाद 22 फीसदी छात्र चीन से थे।

इसने बताया कि ओंटारियो में सर्वाधिक 2,42,825 या 46 फीसदी अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं।

‘ग्लोबलन्यूज डॉट सीए’ ने खबर दी कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ओंटारियो में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का प्रवेश रोकने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने की खातिर प्रांत के प्रमुख डाउग फोर्ड के आग्रह के बाद सरकार ऐसा निर्णय करने पर विचार कर रही है।

कनाडा में कोविड-19 यात्रा नियमों से फिलहाल अंतरराष्ट्रीय छात्रों को छूट दी गई है।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश