बिल्लियों से रखें सुरक्षित दूरी, बिल्लियों में अनुमान से अधिक हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले : अध्ययन

बिल्लियों से रखें सुरक्षित दूरी, बिल्लियों में अनुमान से अधिक हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले : अध्ययन

बिल्लियों से रखें सुरक्षित दूरी, बिल्लियों में  अनुमान से अधिक हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले : अध्ययन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: September 10, 2020 7:51 am IST

बीजिंग, 10 सितम्बर (भाषा)। चीन के वुहान में हाल में एक अध्ययन में पाया गया कि शुरुआती अनुमान की तुलना में बिल्लियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अधिक हैं।

‘हुआझोंग कृषि विश्वविद्यालय’ के अनुसंधानकर्ताओं ने महामारी के पहले चरण में जनवरी से मार्च 2020 के बीच 102 बिल्लियों के रक्त के नमूने लिए थे। उन्होंने बिल्लियों के अन्य नमूने भी लिए गए थे।

‘इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इंफेक्शन्स’ पत्रिका में यह अध्ययन प्रकाशित किया गया। इसमें पाया गया कि 15 बिल्लियों के रक्त में ‘एंटीबॉडी’ (रोग प्रतिरक्षी क्षमता) मौजूद थी।

 ⁠

ये भी पढ़े- ब्रिटेन में भारतीय कलाकारों की कभी नहीं देखी गईं कलाकृतियों की होगी…

अध्ययन में पाया गया कि इनमें से किसी भी बिल्ली के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, किसी में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था और इनमें से किसी की मौत भी नहीं हुई।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि बिल्लियों के अन्य बिल्लियों से संक्रमित होने के संकेत भी मिले हैं।

ये भी पढ़े- नवाज शरीफ ने तत्काल पाकिस्तान वापसी के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की

अध्ययन का नेतृत्व कर रहीं मेलिन जिन ने कहा कि बिल्लियां से मनुष्य के संक्रमित होने के अभी तक कोई संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि मानवों की तरह जानवरों, विशेषकर बिल्लियों तथा कुत्तों से भी उचित दूरी रखने के नियम पर विचार किया जा सकता है।

 


लेखक के बारे में