चांग ई-5 ने चंद्रमा-पृथ्वी हस्तांतरण कक्षा में दूसरा ‘ऑर्बिटल करेक्शन’ पूरा किया

चांग ई-5 ने चंद्रमा-पृथ्वी हस्तांतरण कक्षा में दूसरा ‘ऑर्बिटल करेक्शन’ पूरा किया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2020 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

बीजिंग, 16 दिसम्बर (भाषा) चीन के चांग ई-5 अंतरिक्ष यान ने धरती पर लौटने की अपनी तैयारियों के तहत बुधवार की सुबह चंद्रमा-पृथ्वी हस्तांतरण कक्षा में अपना दूसरा ‘ऑर्बिटल करेक्शन’ पूरा किया। चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) ने यह जानकारी दी।

‘ऑर्बिटल करेक्शन’ अंतरिक्ष यान के ‘एक्सिलरेटर’ में बीम (प्रकाश किरण) नियंत्रण की एक आधारभूत प्रक्रिया है। ‘ऑर्बिटल करेक्शन’ तब किया गया था जब ऑर्बिटर-रिटर्नर संयोजन पर दो 25एन इंजन लगभग आठ सेकंड के लिए चालू थे।

सीएनएसए ने कहा कि ‘ऑर्बिटर-रिटर्नर’ संयोजन पर सभी प्रणालियां वर्तमान में बेहतर स्थिति में हैं।

ऑर्बिटर-रिटर्नर संयोजन ने रविवार को चंद्रमा-पृथ्वी हस्तांतरण कक्षा में प्रवेश किया था और सोमवार को इसने अपना ‘ऑर्बिटल करेक्शन’ पूरा किया था।

चांग ई-5, जिसमें एक ऑर्बिटर, एक लैंडर, एक रिटर्नर शामिल थे, को 24 नवम्बर को प्रक्षेपित किया गया था।

चांग ई-5 चंद्रमा पर उतरने वाला तीसरा चीनी अंतरिक्षयान है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव