पति के साथ हुई चैट महिला ने सोशल मीडिया पर डाला, कोर्ट ने पत्नी को सुना दी ये सजा

Chat with husband पति के साथ हुई चैट महिला ने सोशल मीडिया पर डाला, कोर्ट ने पत्नी को सुना दी ये सजा

  •  
  • Publish Date - November 4, 2021 / 10:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नई दिल्ली। दुबई की एक अदालत ने 40 वर्षीय महिला पर करीब 41 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया है, दरअसल महिला को पति की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दोषी पाया गया है। महिला ने अपने पति का फोन नंबर और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद बात अदालत तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की ख्वाहिश पूरी करने नहीं मिला कोई परफेक्टर पार्टनर, महिला ने ऐसे किया खुद को प्रेग्नेंट, बिना बाप के बन गई एक बच्चे की मां

पुलिस की छानबीन में पता चला है कि महिला ने अपने पति से आखिरी बार जनवरी में हुई चैट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं। नतीजन, पीड़ित पति ने इसकी शिकायत दुबई के बर स्थित एक पुलिस थाने में की और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

ये भी पढ़ें: बंबई उच्च न्यायालय ने विजयपत सिंघानिया की जीवनी की बिक्री, वितरण पर रोक लगाई

कोर्ट में पति ने आरोप लगाया कि पत्नी के इस कदम से उसकी निजता का उल्लंघन हुआ है, हालांकि, पत्नी ने अदालत के समक्ष अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार किया। पत्नी ने अपने बचाव में कहा कि वो अपने फ्लैट पर थी और फोन पर एक एप के जरिए अपने पति की बहनों के साथ तलाक के भत्ते के समाधान पर बात कर रही थी। दरअसल, महिला और उसके पति का तलाक का केस भी चल रहा है।

ये भी पढ़ें: ऑफ स्पिनर शिवांक वशिष्ट के पांच विकेट से दिल्ली ने उत्तराखंड को हराया

हालांकि, बाद में पत्नी ने कोर्ट के सामने स्वीकर कर लिया कि उसने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अपने बच्चों की तस्वीरें और अपने पति के साथ हुई चैट शेयर की थी, पत्नी ने कहा कि उसे मालूम नहीं था कि इतनी सी बात पर मामला कोर्ट तक पहुंच जाएगा।