रासायनिक हथियार पर नजर रखने वाली संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने सीरिया के नये नेताओं से मुलाकात की

रासायनिक हथियार पर नजर रखने वाली संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने सीरिया के नये नेताओं से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 11:38 PM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 11:38 PM IST

बेरूत, आठ फरवरी (भाषा) सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद रासायनिक हथियारों पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल पहली बार शनिवार को दमिश्क पहुंचा और उसने यहां के नये नेताओं से मुलाकात की।

रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडबल्यू) को इस बारे में सूबत मिले हैं कि सीरिया में 14 साल तक चले गृहयुद्ध में असद सरकार ने बार-बार रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था।

ओपीसीडब्ल्यू के महानिदेशक फर्नांडो एरियस ने एक बयान में कहा, ‘‘सीरिया के नये नेताओं के साथ लंबी वार्ता हुई और यह सार्थक थी।’’

उन्होंने कहा कि यह यात्रा यहां के पूर्व अधिकारियों के साथ 11 वर्षों के गतिरोध के बाद ओपीसीडब्ल्यू और सीरिया के बीच कामकाजी संबंध को बहाल करने की दिशा में पहला कदम है।

एपी प्रीति सुभाष

सुभाष