बीजिंग, 22 सितंबर (एपी) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण चीन में सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद के साथ मुलाकात शुरू होने से पहले शुक्रवार को कहा कि चीन और सीरिया रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करेंगे।
चीन के एक राजकीय अतिथिगृह में कई रानजयिक बैठकों की शृंखला शुरू हुई। शनिवार रात को हांगझोऊ शहर में एशियाई खेल के उद्घाटन से पहले ये बैठकें हो रही हैं।
शी ने सरकारी चैनल सीसीटीवी द्वारा ऑनलाइन जारी वीडियो क्लिप में कहा, ‘‘अस्थिर और अनिश्चित अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में चीन, सीरिया के साथ काम करने का इच्छुक है ताकि दोनों एक दूसरे का मजबूती से समर्थन करें और अंतरराष्ट्रीय न्याय को संयुक्त रूप से सुरक्षित रखें।’’
असद की यात्रा कुछ मायनों में पिछले साल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा से मिलती जुलती है जो बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन के लिए आये थे।
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कंबोडिया के राजा, कुवैत के क्राउन प्रिंस और नेपाल, तिमोर-लेस्ते तथा दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री भी एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
एपी वैभव धीरज
धीरज