Tibet earthquake: पर्यटकों के लिए बंद किया गया ये विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, तिब्बत में भूकंप के बाद लिया गया फैसला
Tibet earthquake: तिब्बत में भूकंप के बाद चीन ने माउंट एवरेस्ट के रमणीय क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए बंद किया
tibet earthquake, image source: Encyclopedia Britannica
बीजिंग: Tibet earthquake, चीन ने मंगलवार को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में आये 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट के अपने हिस्से के रमणीय क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया। माउंट एवरेस्ट को माउंट क्यूमोलंगमा के नाम से भी जाना जाता है। डिंगरी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी का आधार शिविर है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के बाद कर्मचारी और पर्यटक सुरक्षित हैं। भूकंप मंगलवार को बीजिंग के समयानुसार सुबह 9:05 बजे आया। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, भूकंप में 53 लोगों की मौत हो गई और 62 घायल हो गए।
डिंगरी संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि दर्शनीय क्षेत्र में होटल की इमारतें और आस-पास के इलाके बरकरार हैं। हालांकि, डिंगरी में स्थित चीनी विज्ञान अकादमी के वायुमंडलीय और पर्यावरण अनुसंधान के लिए क्यूमोलंगमा स्टेशन में बिजली गुल है। इसके बावजूद, सुविधाएं अच्छी स्थिति में हैं।
चीन-नेपाल सीमा पर स्थित, माउंट क्यूमोलंगमा 8,840 मीटर से अधिक ऊंचाई पर है, जिसका उत्तरी भाग तिब्बत में स्थित है। इसे चीन जिजांग कहता है। मौसम के पूर्वानुमान से पता चला कि डिंगरी का तापमान शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे से लेकर शून्य तक था।
read more: रोहित और कोहली का टेस्ट में भविष्य चयनकर्ताओं पर निर्भर: गावस्कर
शिन्हुआ ने बताया कि माउंट क्यूमोलंगमा के चीनी हिस्से में 2024 में 13,764 विदेशी पर्यटक आए, जो 2023 में दर्ज की गई संख्या से दोगुने से भी अधिक हैं। काउंटी ब्यूरो ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म के अनुसार, अधिकतर पर्यटक सिंगापुर, मलेशिया, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों से थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



