शताब्दी समारोह से पहले चीन ने विश्व के सबसे बड़े जलविद्युत स्टेशन की दो इकाइयों को शुरू किया
शताब्दी समारोह से पहले चीन ने विश्व के सबसे बड़े जलविद्युत स्टेशन की दो इकाइयों को शुरू किया
बीजिंग, 28 जून (भाषा) चीन ने देश के दक्षिण पश्चिम में एक बड़े जलविद्युत स्टेशन की दो इकाइयां शुरू कीं, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा जलविद्युत स्टेशन बताया जाता है। यह स्टेशन निर्माणाधीन है और इस पर करीब 34 अरब डॉलर का खर्च आएगा।
बैहीतान जलविद्युत स्टेशन की दो इकाइयों को सत्तारूढ़ दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के एक जुलाई को मनाए जाने वाले शताब्दी समारोह से पहले शुरू किया गया है।
जलविद्युत स्टेशन जीन्शा नदी पर स्थित है जो यांगत्सी नदी का ऊपरी हिस्सा है और यह दक्षिण पश्चिमी प्रांत युन्नान एवं सिचुआन तक फैला हुआ है।
चीन ने यांगत्सी नदी पर तीन बड़े बांध बना लिए हैं और भारत के अरूणाचल प्रदेश के नजदीक तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बनाने की तैयारी कर रहा है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इन बांधों के निर्माण पर करीब 220 अरब युआन (34 अरब डॉलर) का खर्च आने का अनुमान है।
सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति के मुताबिक, बैहीतान जलविद्युत स्टेशन की कुल क्षमता 1.6 करोड़ किलोवाट है और इसमें 16 विद्युत उत्पादन इकाइयां हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता दस लाख किलोवाट की है। यह दुनिया में सर्वाधिक क्षमता वाली एकल इकाई है।
भाषा नीरज नीरज नरेश
नरेश

Facebook



