संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच चीन में लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ाई चिंताएं

संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच चीन में लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ाई चिंताएं

  •  
  • Publish Date - January 7, 2022 / 04:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

बीजिंग,सात जनवरी (एपी) कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चीन के बड़े शहरों में लॉकडाउन लगने से

वैश्विक उद्योगों के और प्रभावित होने को लेकर चिंताएं पैदा हो रही है। दरअसल प्रोसेसर चिप निर्माताओं ने कहा है कि लॉकडाउन से उनका कामकाज प्रभावित हुआ, जिससे इस चिंताओं को बल मिला है।

विश्लेषकों ने आगाह किया है कि निर्माण श्रृंखला के शामिल वियतनाम, थाईलैंड और अन्य देश बीमारी से बचने के लिए कदम उठा सकते हैं,जिससे आपूर्ति में देरी हो सकती है।

शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में नोमुरा में अर्थशास्त्री ने कहा,‘‘ चीन में लॉकडाउन के कारण अवरोध आने लगा है।’’

चीन में हाल के दिनों में जिस सबसे बड़े शहर में लॉकडाउन लगाया गया है वह है शिआन। इस शहर की कुल आबादी एक करोड़ 30 लाख लोगों की है। उत्पादन के क्षेत्र में यह शहर वुहान की तुलना में कम अहम है, जहां 2020में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद लॉकडाउन लगाया गया था।

शिआन में वे फैक्टरी हैं जहां स्मार्ट फोन के प्रोसेसर चिप, ऑटो कलपुर्जे तथा वैश्विक एवं विभिन्न चीनी ब्रांड के लिए अन्य सामान बनाए जाते हैं।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रॉन टेक्नॉलीजीस लिमिटेड का कहना है कि शिआन में उनके कारखानों पर असर पड़ रहा है लेकिन वे वैश्विक आपूर्ति नेटवर्क के जरिए बाधाओं को कम से कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

माइक्रॉन का कहना है कि कुछ आपूर्तियों में देरी हो सकती है।

इनके कारखानों में स्मार्टफोन, पर्सनल कंप्यूटर और सेवाओं में इस्तेमाल होने वाले डीआरएएम और एनएएनडी मेमोरी चिप बनते हैं ।

बृहस्पतिवार को हेनान प्रांत के यूझोऊ शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया। पड़ोस के शांग्सी प्रांत के योंगजी में आवाजाही रोक दी गयी है और संक्रमण के मामले सामले आने के बाद व्यापक पैमाने पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

एपी

शोभना माधव

माधव