चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट से उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले रॉकेट से उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 09:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 27 अक्टूबर (भाषा) चीन ने ठोस ईंधन से चलने वाले सस्ते एवं छोटे रॉकेट कुआझोउ-1 ए से एक ऑप्टिकल सुदूर संवेदी उपग्रह का बुधवार को सफल प्रक्षेपण किया।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने खबर दी कि उसे उत्तर पश्चिमी गांसू प्रांत के जियाकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।

जिलिन-1 गावफेन 02 एफ उपग्रह को स्थानीय समयानुसार दो बजकर 19 मिनट पर कुआझोउ-1 ए रॉकेट लेकर रवाना हुआ और वह उपग्रह कक्षा में दाखिल हुआ।

जिलिन-1 गावफेन 02 एक ऑप्टिकल सुदूर संवेदी उपग्रह है जो बिल्कुल उच्च क्षमता वाली तस्वीरें एवं उच्च रफ्तार से आंकड़े दे सकता है ।

कुआझोउ-1 ए ठोस ईंधन से संचालित रॉकेट है जिसे अल्पावधि तैयार किया जा सकता है। इसे चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कोरपोरेशन ने विकसित किया है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश