चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण बैठक शुरू की
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप देने के लिए महत्वपूर्ण बैठक शुरू की
बीजिंग, 20 अक्टूबर (भाषा) चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने अमेरिका के व्यापार संबंधी फैसलों से उत्पन्न आर्थिक सुस्ती और सेना में भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के बीच एक नयी पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू की।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) ने तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन की शुरुआत की, जिसे अमेरिका के साथ बढ़ती रणनीतिक प्रतिस्पर्धा के मद्देजनर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन की अर्थव्यवस्था 4.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जो पिछली तिमाहियों की तुलना में इस वर्ष की सबसे धीमी प्रगति है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ (शुल्क) युद्ध की वजह से बढ़ते व्यापार संघर्ष को बताया गया है। इसकी वजह से अमेरिका में चीन का निर्यात कम हो गया है।
सरकारी मीडिया ने बताया कि सीपीसी की 370 सदस्यों वाली 20वीं केंद्रीय समिति ने सोमवार को बैठक शुरू की।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति और पार्टी महासचिव शी चिनफिंग ने एक कार्य रिपोर्ट पेश की तथा राष्ट्रीय आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए 15वीं पंचवर्षीय योजना (2026-2030) तैयार करने को लेकर पार्टी नेतृत्व के मसौदा प्रस्तावों का विस्तार से उल्लेख किया।
चिनफिंग ने सेना में भ्रष्टाचार रोधी व्यापक अभियान को तेज करते हुए पूर्ण अधिवेशन से पहले दो शीर्ष जनरल तथा सात अन्य शीर्ष अधिकारियों को निष्कासित कर दिया, जिससे पार्टी में व्यापक भ्रष्टाचार रोधी अभियान की अटकलें तेज हो गईं।
सीपीसी सेना पर पूर्ण नियंत्रण रखती है। सेना के शीर्ष अधिकारी पार्टी के प्रभावशाली निकायों का हिस्सा होते हैं।
पिछले सप्ताह, चीनी सेना के दूसरे सर्वोच्च रैंक के जनरल, सीपीसी के शीर्ष नीति निर्धारण निकाय राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष हे वेइदोंग को मियाओ हुवा के साथ पार्टी और सैन्य सेवा से निष्कासित कर दिया गया था। मियाओ हुवा भी सीएमसी के सदस्य थे।
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल झांग शिआओगांग ने बताया कि दो शीर्ष जनरल के अलावा सात वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को भी सीपीसी और सैन्य सेवा से निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ये अधिकारी तीन-सितारा जनरल थे, जो सेना में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन थे।
भाषा जोहेब पारुल
पारुल

Facebook



