चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की अहम बैठक शुरू

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की अहम बैठक शुरू

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की अहम बैठक शुरू
Modified Date: February 26, 2023 / 08:05 pm IST
Published Date: February 26, 2023 8:05 pm IST

( के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 26 फरवरी (भाषा) चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने संसद के अगले महीने होने वाले वार्षिक सत्र से पहले पार्टी तथा सरकार में बड़ा बदलाव करने के लिए रविवार को एक अहम बैठक शुरू की।

सरकारी ‘शिन्हुआ’ समाचार एजेंसी ने बताया कि ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ (सीपीसी) की बैठक रविवार को बीजिंग में तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन के साथ आरंभ हुई। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एक कार्य योजना पेश की। वह पार्टी के महासचिव भी हैं।

 ⁠

केंद्रीय समिति का पूर्ण अधिवेशन चीन की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) तथा शीर्ष सलाहकार संस्था चाइना पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कांफ्रेंस (सीपीपीसीसी) के मार्च के पहले सप्ताह में होने वाले वार्षिक सत्र के मद्देनजर हो रहा है।

एनपीसी के वार्षिक सत्र के दौरान चीन प्रधानमंत्री ली केकियांग के स्थान पर नया प्रधानमंत्री चुनने समेत नए नेतृत्व का चुनाव करेगा। इसमें राष्ट्रपति शी को छोड़कर शीर्ष पद पर ज्यादातर अधिकारियों को बदलने की संभावना है।

शी (69) को कांग्रेस ने असाधारण रूप से तीसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए पुन: निर्वाचित किया था।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में