चीनी तटरक्षक बल ने फिलिपीनी जहाज को खदेड़ने का दावा किया
चीनी तटरक्षक बल ने फिलिपीनी जहाज को खदेड़ने का दावा किया
बीजिंग, 10 अक्टूबर (एपी) विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलिपीन के बीच बढ़ते तनाव के दौरान चीन के तटरक्षक बल ने मंगलवार को क्षेत्र में फिलिपीनी नौसेना के एक जहाज का पीछा करने और उसे खदेड़ने का दावा किया।
तट रक्षक बल के प्रवक्ता गान यू ने कहा कि फिलिपीनी जहाज स्कारबोरो शोआल के बगल के जल क्षेत्र में पहुंच गया था, जिसे चीन हुआंगयान द्वीप कहता है और उसने वापस लौटने की ‘कई चेतावनियों’ को नजरअंदाज किया था।
गान ने कहा, “चीनी तट रक्षक बल ने फिलिपीनी जहाज को कानून के अनुसार क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाए, जिसमें जहाज का पीछा करना, उसे खदेड़ना और क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर करना शामिल है।”
वहीं, मनीला में फिलिपींस के सेना प्रमुख जनरल रोमियो ब्रॉनर जूनियर ने कहा कि अधिकारी अभी कथित घटना की जांच कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह मामला दोनों पक्षों के आमने-सामने आने के बजाय ‘चीनी दुष्प्रचार’ का हिस्सा अधिक प्रतीत होता है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “अगर हमारा कोई जहाज वहां जाता है, तो हम उसे कभी भी (हमारे) विशेष आर्थिक क्षेत्र से खदेड़े जाने की इजाजत नहीं देंगे। यह सुनिश्चित करना हमारा अधिकार है कि हमारे मछुआरे हमारे आर्थिक क्षेत्र में मछली पकड़ सकें।”
स्कारबोरो शोआल फिलिपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर देश के मुख्य लुजॉन द्वीप के ठीक पश्चिम में स्थित है। लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर दावा जताने की कोशिशों के तहत चीन ने 2012 में इस पर कब्जा कर लिया था। दक्षिण चीन सागर पर दावे को लेकर बीजिंग का वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान के साथ भी विवाद है।
एपी पारुल नरेश
नरेश

Facebook



