Nepal Unrest: भारत के पड़ोसी देश में फिर भड़की हिंसा, Gen-Z युवाओं और यूएमएल के बीच झड़प, कई लोग घायल
Nepal Unrest: भारत के पड़ोसी देश में फिर भड़की हिंसा, Gen-Z युवाओं और यूएमएल के बीच झड़प, कई लोग घायल
Nepal Unrest
- नेपाल के बारा जिले में Gen-Z और UML कार्यकर्ताओं में झड़प, 6 लोग घायल
- सिमारा एयरपोर्ट क्षेत्र में दोपहर से रात तक कर्फ्यू लागू
- बुद्ध एयरलाइंस ने काठमांडू-सिमारा की सभी उड़ानें रद्द कीं
नई दिल्ली: Nepal Unrest भारत से सटे नेपाल के बारा जिले में गुरुवार को तनाव बढ़ गया। दरअसल, यहां Gen-Z युवाओं और अपदस्थ प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। जिसके बाद अधिकारियों ने बारा जिले में फिर से कर्फ्यू लगा दिया।
Nepal Unrest रात 8 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया
बारा जिला प्रशासन ने बताया कि सिमारा एयपोर्ट के 500 मीटर के दायरे में दोपहर 12:30 बजे से रात 8:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि झड़पों में नामित यूएमएल के कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। सिमारा एयरपोर्ट के पास सिमारा चौक पर हुई इन झड़पों में 6 Gen Z सपोर्टर घायल हो गए थे।
उड़ानें रद्द, नेता लौटे वापस
बढ़ते तनाव को देखते हुए बुद्ध एयरलाइंस ने काठमांडू-सिमारा की सभी घरेलू विमानों को रद्द कर दी है। इसमें वह उड़ान भी शामिल थी जो दोनों सीपीएन-यूएमएल नेताओं को लेकर जानी थी।
बता दें कि Gen-Z वे युवा हैं जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है। इन्हें ‘डिजिटल नेटिव’ भी कहा जाता है, क्योंकि वे इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में बड़े हुए हैं।
- Shaheed Ashish Sharma: ‘हमें बेटे पर गर्व है, लेकिन…,’ नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा के चाचा का बड़ा बयान, फूट-फूटकर रोए परिजन और पूरा गांव, देखें वीडियो
- Teacher Punishes Students: स्टूडेंट को 100 उठक-बैठक करवाने वाले स्कूल में एक और बड़ा कांड, सिर्फ इस बात के लिए छात्रों को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा

Facebook



