अमेरिका में ठंड का कहर, तूफान, बर्फबारी एवं बिजली कटौती की आशंका

अमेरिका में ठंड का कहर, तूफान, बर्फबारी एवं बिजली कटौती की आशंका

अमेरिका में ठंड का कहर, तूफान, बर्फबारी एवं बिजली कटौती की आशंका
Modified Date: January 24, 2026 / 11:08 am IST
Published Date: January 24, 2026 11:08 am IST

डलास, 24 जनवरी (एपी) अमेरिकी प्रांत टेक्सास के कुछ हिस्सों में शीतकालीन तूफान के दस्तक देने के साथ ही शुक्रवार को बारिश हुई तथा इस तूफान के कारण बर्फबारी, ओलावृष्टि, तापमान में भारी गिरावट और अमेरिका की लगभग आधी आबादी को बड़े पैमाने पर बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जिन इलाकों में भारी बर्फ जमने की स्थिति बनी है और वहां गंभीर नुकसान हो सकता है।

तापमान में गिरावट के बीच टेक्सास के लब्बॉक शहर में दोपहर में बारिश हुई, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गईं।

यह शीतकालीन तूफान दक्षिणी इलाकों से गुजरने के बाद उत्तर-पूर्वी हिस्सों की ओर बढ़ सकता है।

अमेरिकी मौसम विभाग के अनुसार, वॉशिंगटन से लेकर न्यूयॉर्क और बोस्टन तक करीब एक फुट (30 सेंटीमीटर) तक बर्फ गिरने की संभावना है।

शिकागो और मध्य-पश्चिम के अन्य शहरों में विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। विमानन कंपनियों ने सप्ताहांत की हजारों उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं, गिरजाघरों ने रविवार की प्रार्थना सभाएं ऑनलाइन करने का फैसला किया।

बारिश के बाद बनी स्थिति और जारी चेतावनियों को देखते हुए लुइसियाना में कार्निवल परेड भी रद्द कर दी गई हैं या स्थगित कर दी गई हैं।

एपी खारी सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में