पाकिस्तान के मंदिर में दर्शन पूजन न करने देने पर सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध शिकायत

पाकिस्तान के मंदिर में दर्शन पूजन न करने देने पर सुरक्षाकर्मियों के विरुद्ध शिकायत

  •  
  • Publish Date - March 28, 2021 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

पेशावर, 28 मार्च (भाषा) उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिंदू समुदाय के दो लोगों ने एक प्राचीन शिव मंदिर के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मी उन्हें दर्शन पूजा नहीं करने दे रहे हैं।

प्रांत के मनशेरा जिले के गांधियन क्षेत्र में स्थित मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर श्याम लाल और सज्जन लाल की ओर से शनिवार को शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन पूजन करने से रोकना कानून के खिलाफ है।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सदस्य और सीनेटर गुरदीप सिंह, विधायिका के सदस्य रवि कुमार और बफा पुलिस थाने के प्रभारी को शिकायत में वादी बनाया गया है।

शिकायतकर्ताओं ने हजारा डिवीजन के पुलिस उप महानिरीक्षक से मामले को सुलझाने का आग्रह किया है और मंदिर में दर्शन पूजन करने की अनुमति मांगी है।

भाषा यश नरेश

नरेश