Complete Lockdowon in chengdu despite earthquake

एक ही दिन में 65 लोगों की मौत के बाद लगाया गया टोटल लॉकडाउन, न दुकानें खुलेंगी, न बाजार

एक ही दिन में 65 लोगों की मौत के बाद लगाया गया टोटल लॉकडाउन! Complete Lockdowon in chengdu despite earthquake

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 6, 2022/4:32 pm IST

बीजिंग: Complete Lockdowon in chengdu दक्षिण पश्चिम चीन में चेंगदू के बाहरी इलाके में भूकंप से कम से कम 65 लोगों की मौत के बाद भी अधिकारियों ने शहर की करीब 2.1 करोड़ की आबादी पर कोविड-19 संबंधी सख्त लॉकडाउन लागू कर रखा है।

Read More: सेक्स चेंज सहित कई कन्ट्रोवर्सी से जुड़ा है एक्ट्रेस अहसास चन्ना का नाता, खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे दीवाने 

Complete Lockdowon in chengdu मंगलवार को ऑनलाइन प्रसारित हो रहे वीडियो फुटेज में पूरे शरीर पर वायरस रोधी परिधान पहने कर्मियों को सोमवार को आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद भी अपार्टमेंट निवासियों को लॉबी के बंद दरवाजों से बाहर निकलने से रोकते देखा जा सकता है।

Read More: कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान लगी भीषण आग, मची अफरातफरी 

भूकंप से चेंगदू और पश्चिमी चीन के अन्य हिस्सों में इमारतें हिल गयीं। हालांकि इमारतों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में सोमवार को यह भूकंप आया।

Read More: कोरोना महामारी के खिलाफ भारत को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता, इस खास वैक्सीन को DGCI ने दी मंजूरी 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक