पाकिस्तान और अफगानिस्तान में टकराव, जवाहिरी की मौत के बाद गुस्से में दिखा तालिबान, कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 06:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Confrontation between Pakistan and Taliban : काबुल –  जब तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर रहा था, उस समय पाकिस्तान ही सबसे अधिक खुश हो रहा था। हालांकि अब पाकिस्तान और तालिबान के बीच सब टकराव बढ़ने लगा है। तालिबान ने जब पाकिस्तान पर आरोप लगाए कि वह अमेरिका को अपने एयरस्पेस का उपयोग करने दे रहा है, तो पाक भी बौखला गया। उसने कहा कि ऐसे आरोप आपसी संबंधों के लिए अच्छे साबित नहीं होंगे। वहीं इस स्थिति के बीच एक ओर जहां जवाहिरी को मौत के घाट उतारा तो वहीं अफगानिस्तान में एक के बाद एक मस्जिदों पर हो रहे विस्फोट से भी तालिबान के दिल में आग सुलग रही है। और इन विस्फोटों का भी बदला अफगानिस्तान लेना चाहेगा।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : MP Gangster Act : प्रदेश सरकार बढ़ाने जा रही गैंगस्टर एक्ट का दायरा, जुड़ सकती है ये नई धाराएं 

Confrontation between Pakistan and Taliban : आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, तालिबान ने कहा था कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ अमेरिका के ड्रोन को एयरस्पेस मुहैया करवा रहा है। जिसके बाद पाकिस्तान ने तालिबान से कहा है कि ऐसे इल्जाम द्विपक्षीय संबंधो को खराब कर देंगे। बता दें कि आतंकी संगठन अल-कायदा के सरगना आयमन अल-जवाहिरी की मौत के करीब एक माह बाद अफगानिस्तान के अंतरिम रक्षा मंत्री मुल्ला मुहम्मद याकूब ने पाक पर ये आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि, हमारी जानकारी के अनुसार, अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में प्रवेश करते हैं। वे पाकिस्तानी एयरस्पेस का उपयोग करते हैं। हमने इस्लामाबाद को बता दिया है कि अपने एयरस्पेस का उपयोग हमारे विरुद्ध ना होने दें। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने मुल्ला याकूब के इन आरोपों को नकारते हुए कहा था कि पहले की सरकार की तरह ही वे भी गलत इल्जाम लगा रहे हैं।

read more : प्रदेश में फैल सकता है यह खतरनाक संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने इतने जिलों को किया चिन्हित 

Confrontation between Pakistan and Taliban : वहीं ऐसा माना जा रहा है कि तालिबान की सत्ता आने के बाद से दोनों देशों में सरहद को लेकर भी तनाव बढ़ा है। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान से आतंकी निरंतर सीमावर्ती इलाकों में हमला करते हैं। बता दें कि अफगान जमीन पर अल-जवाहिरी की मौत से भी तालिबान की किरकिरी हुई है। दोहा में हुए समझौते में तालिबान ने वादा किया था कि वह अल-कायदा के साथ अपने सारे ताल्लुक खत्म कर लेगा। लेकिन अफगानिस्तान में अल-जवाहिरी के बाद तालिबान की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं पाकिस्तान ने कहा है कि किसी सबूत के बगैर इस प्रकार के इल्जाम लगाना गलत है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें