पाकिस्तान में पुलिस वैन पर घात लगाकर किए गए हमले में कांस्टेबल और कैदी की मौत

पाकिस्तान में पुलिस वैन पर घात लगाकर किए गए हमले में कांस्टेबल और कैदी की मौत

पाकिस्तान में पुलिस वैन पर घात लगाकर किए गए हमले में कांस्टेबल और कैदी की मौत
Modified Date: April 18, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: April 18, 2025 3:37 pm IST

पेशावर, 18 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस वैन पर घात लगाकर किए गए हमले में एक पुलिस कांस्टेबल और एक कैदी की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले के चौदवान थाना क्षेत्र में हुआ।

पुलिस ने बताया कि एक कैदी को सुनवाई के लिए अदालत ले जाते समय वैन पर घात लगाकर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि इस हमले में चौदवान पुलिस थाने के प्रभारी बाल-बाल बच गए।

 ⁠

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने हमले पर चिंता व्यक्त की और वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

उन्होंने शेक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कुंडी ने प्रांतीय सरकार की आलोचना की तथा इस घटना को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में ‘‘आपराधिक लापरवाही’’ बताया।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में