सीओपी26 वैश्चिक तापमान वृद्धि को सीमित करने के लिए आखिरी मौका: ब्रिटिश मंत्री

सीओपी26 वैश्चिक तापमान वृद्धि को सीमित करने के लिए आखिरी मौका: ब्रिटिश मंत्री

सीओपी26 वैश्चिक तापमान वृद्धि को सीमित करने के लिए आखिरी मौका: ब्रिटिश मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: May 14, 2021 2:17 pm IST

लंदन, 14 मई (भाषा) ग्लासगो में आगामी नवम्बर में आयोजित होने वाला संयुक्त राष्ट्र सीओपी26 जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन दुनिया के लिए वैश्विक तापमान वृद्धि को सीमित करने और इसे 2 डिग्री से नीचे रखने के कदम जारी रखने के लिए आखिरी मौका है। यह बात शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के प्रभारी मंत्री आलोक शर्मा ने शुक्रवार को कही।

भारतीय मूल के शर्मा शिखर सम्मेलन के नामित अध्यक्ष हैं। उन्होंने ग्लासगो शहर के पास एक पवन ऊर्जा स्थल के दौरे के दौरान दिये अपने संबोधन में कहा कि यह कोयला से उत्पन्न ऊर्जा से आगे नवीकरणीय स्रोतों की ओर बढ़ने का समय है।

शर्मा ने ब्रिटेन की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन के चार प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया, जिसमें ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री तक सीमित करने, समुदायों और प्राकृतिक निवास स्थलों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के अनुकूल बनाने, जलवायु वित्त जुटाने और कार्रवाई के लिए मिलकर काम करना शामिल है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में जन्म होने और एक गौरवान्वित ब्रिटिश नागरिक तथा सेक्रेटरी आफ स्टेट फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के तौर पर काम करते हुए समय बिताकर मैं इसको लेकर प्रतिबद्ध हूं कि यह सीओपी जलवायु परिवर्तन के लिए सबसे संवेदनशील समुदायों के लिए महत्वपूर्ण होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बिजली उत्पादन, स्वच्छ परिवहन और वनों की कटाई को रोकने जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्रवाई पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि अगर हम 1.5 डिग्री के बारे में गंभीर हैं, तो ग्लासगो एक ऐसा सीओपी होना चाहिए जो कोयला आधारित ऊर्जा को इतिहास बना दे।’’

सीओपी26 में 196 देशों के जलवायु वार्ताकारों एक जगह एकत्रित होंगे, जिसमें भारत भी शामिल होगा।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में