रूस में कोरोना वायरस से 652 और मरीजों की मौत

रूस में कोरोना वायरस से 652 और मरीजों की मौत

रूस में कोरोना वायरस से 652 और मरीजों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: June 29, 2021 11:01 am IST

मास्को, 29 जून (एपी) रूस में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 652 और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रूस में गत बृहस्पतिवार से कोरोना वायरस संक्रमण के प्रतिदिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और लगभग 600 मौतें हो रही है। मंगलवार को संक्रमण के 20,616 नए मामले दर्ज किये गये।

रूसी अधिकारियों ने जून की शुरुआत में मामलों में वृद्धि के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के प्रति रूसी लोगों के ढीले रवैये, अधिक संक्रामक स्वरूपों के बढ़ते प्रसार और टीकाकरण की कम दर को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, रूस कोरोना वायरस टीके की सबसे पहले घोषणा करने वाले देशों में से एक था, लेकिन यहां केवल लगभग 14 प्रतिशत आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है।

 ⁠

रूस के कोरोना वायरस कार्यबल ने देश में इस महामारी के लगभग 55 लाख मामलों की पुष्टि की है, जबकि मृतकों की संख्या 1,34,545 है।

एपी

देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में