कपल ने बीच सड़क ‘किस’ करके मनाया स्वतंत्रता दिवस, दुश्मन को ‘चिढ़ाने की कोशिश’!

यह फोटो यूक्रेन की राजधानी कीव है, जहां रूस से छीने गए या उसके डैमेज टैंकरों और अन्य हथियारों के सामने एक कपल किस कर रहा है। 24 अगस्त को यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर ये सैन्य उपकरण सावर्जनिक तौर पर रखे गए हैं।

कपल ने बीच सड़क ‘किस’ करके मनाया स्वतंत्रता दिवस, दुश्मन को ‘चिढ़ाने की कोशिश’!

फोटो क्रेडिट-ANTON SKYBA/THE GLOBE AND MAIL

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: August 23, 2022 10:21 am IST

Couple ‘kissing’ the middle road: कीव। हम आपको एक तस्वीर 22 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव में खींची गई दिखा रहे है। इसमें एक कपल बीच सड़क एक-दूसरे को किस करते दिखाई दे रहा है। इसके जरिये यूक्रेनी युद्ध के लिए रूस को दोषी ठहराते हुए उसे चिढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, 24 अगस्त को यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस है। यूक्रेन इसी दिन 1991 को स्वतंत्र देश बना था। इस मौके पर देश में पहले भव्य कार्यक्रम होते रहे हैं, लेकिन इस बार माहौल युद्ध का है, इसलिए उसे अलग ढंग से मनाया जा रहा है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more: नोएडा वाली मैडम! फिर बिहारियों को गाली देने से पहले इस मजदूर परिवार की कहानी पढ़ लेना…शायद आपकी सोच बदल जाए

बता दें कि रूस-यूक्रेन के युद्ध को 23 अगस्त को 184 दिन हो गए हैं। इसी बीच रूसी सैनिकों का मजाक उड़ाने के लिए यूक्रेनी सेना शहर के मुख्य मार्ग पर जब्त किए रूसी सैन्य हार्डवेयर यानी टैंक और अन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाई है। इसे देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। यूक्रेन का कहना है कि रूस सोचता था कि वो फरवरी के कुछ दिनों में राजधानी (कीव) पर कब्जा कर लेगा और वहां एक विजय परेड आयोजित करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 ⁠

read more: School Closed : आज फिर बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से जिला प्रशासन ने घोषित किया अवकाश

Couple ‘kissing’ the middle road: कीव में ख्रेशचत्यक एवेन्यू का यह हिस्सा कई दिनों से मशीन शवों के बीच चहलकदमी कर रहे लोगों से खचाखच भरा हुआ है। आइसक्रीम कोन और कॉटन कैंडी बेचने वाले विक्रेताओं के साथ लगभग कार्निवल जैसा माहौल है। बच्चे टैंक के बुर्ज पर खेलते दिख जाएंगे। वहीं, यंग कपल्स जलकर बर्बाद हुए बख्तरबंद कर्मियों के वाहक के सामने सेल्फी के लिए पोज देते मिलेंगे। कुछ दर्शकों ने वाहनों पर पेन और नक़्क़ाशीदार संदेश लिखे हैं। जैसे-यूक्रेन में आपका स्वागत है। इसमें रूस का मजाक उड़ाया गया है। हालांकि मिसाइल हमलों के खतरे को देखते हुए अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह रद्द कर दिया है

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com