अदालत ने सलमान रुश्दी के हमलावर को दोषी पाया |

अदालत ने सलमान रुश्दी के हमलावर को दोषी पाया

अदालत ने सलमान रुश्दी के हमलावर को दोषी पाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : August 18, 2022/9:04 pm IST

मेविले (अमेरिका), 18 अगस्त (एपी) अमेरिका की एक अदालत ने मशहूर उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतार को दोषी पाया है। एक लोक अभियोजक ने यह जानकारी दी।

न्यू जर्सी के फेयरव्यू में रहने वाले 24 वर्षीय हादी मतार को चौटाउक्वा काउंटी की एक अदालत में पेशी होनी है।

रुश्दी (75) पर 12 अगस्त को पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मतार ने हमला कर दिया था, जिसके बाद रुश्दी को जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। हमले के बाद रुश्दी की कई घंटों तक सर्जरी की गई। उनके एजेंट एंड्रयू वायली ने बताया कि लेखक की हालत में अब सुधार हो रहा है।

हमले के तुरंत बाद मतार को गिरफ्तार कर लिया गया था और अगले दिन उस पर शुरुआती आरोप तय किए गए थे। हालांकि, अदालत की ओर से नियुक्त मतार के वकील ने दलील दी थी कि उनका मुवक्किल दोषी नहीं है।

चौटाउक्वा काउंटी के जिला एटॉर्नी जेसोन एस. ने हमले को ‘‘सुनियोजित’’ करार दिया है।

एपी

शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)