रूस में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1,106 लोगों की मौत |

रूस में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1,106 लोगों की मौत

रूस में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1,106 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : October 26, 2021/5:57 pm IST

मॉस्को, 26 अक्टूबर (एपी) रूस में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 महामारी से रिकॉर्ड 1,106 लोगों की मौत हुई, जो कि महामारी के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा है। वहीं संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने लोगों के इस सप्ताह कार्यस्थल पर जाने से रोक लगा दी।।

पिछले 24 घंटे में 1,106 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 232,775 हो गई, जो यूरोप में सबसे ज्यादा है। वहीं पिछले कुछ दिनों की तुलना में पिछले 24 घंटे के संक्रमण के मामलों में आंशिक कमी दर्ज की गई। यहां कुल 36,446 नए मामले सामने आए।

महामारी के प्रसार को रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच गैर कार्य अविध की घोषणा की। इस दौरान ज्यादातर सरकारी और निजी कारोबारी संगठनों में काम नहीं होंगे और ज्यादातर दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीं किंडरगार्टन, विद्यालय, जिम और मनोरंजन स्थल भी बंद रहेंगे। खाद्य पदार्थ और दवाई की दुकानें तथा जरूरी सेवा वाले प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। पुतिन ने स्थानीय अधिकारियों को कहा है कि वे आदेश दें कि टीका नहीं लेने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर में रहें।

एपी स्नेहा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)