नेपाल में सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) देउबा नीत सरकार में शामिल होगी |

नेपाल में सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) देउबा नीत सरकार में शामिल होगी

नेपाल में सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) देउबा नीत सरकार में शामिल होगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 26, 2021/10:26 pm IST

काठमांडू, 26 अगस्त (भाषा) माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व वाली नवगठित पार्टी सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा नीत गठबंधन सरकार में शामिल होगी।

इसने कहा कि वह कम्युनिस्ट विचारधारा को नहीं छोड़ेगी और सुसंस्कृत क्रांतिकारी पार्टी के रूप में आगे बढ़ेगी।

निवार्चन आयोग द्वारा मान्यता दिए जाने के एक दिन बाद नवगठित पार्टी ने सरकार में शामिल होने की घोषणा की। यह पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल में हुए बिखराव के बाद बनी है।

सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव नेपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जल्द ही देउबा सरकार में शामिल होंगे। हम कम्युनिस्ट विचारधारा को नहीं छोड़ेंगे और सुसंस्कृत क्रांतिकारी पार्टी के रूप में आगे बढ़ेंगे।’’

देउबा शुक्रवार को अपनी छह सदस्यीय मंत्रिपरिषद का विस्तार कर सकते हैं।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)