इस देश में चक्रवाती तूफान सितरंग ने ढाया कहर, अब तक 35 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Cyclone Sitarang Latest Update: चक्रवाती तूफान सितरंग ने बांग्लादेश में भीषण तबाही मचा दी है। जिसमें 35 लोगों की जान भी चली गई है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2022 / 11:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

Cyclone sitarang latest update

Cyclone Sitarang Latest Update: चक्रवाती तूफान सितरंग ने बांग्लादेश में तबाही मचा दिया है। साथ ही देश के दक्षिणी तट और मध्य भाग को तबाह भी कर दिया है। इस तूफान के चलते लगातार लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। अभी तक इस तूफान से बांग्लादेश के 35 लोगों की जान जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चक्रवात ने घरों और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। चक्रवात सितरंग पश्चिम बंगाल तट को पार करते हुए बरिसाल के निकट बांग्लादेश के तट से टकराया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल में हुई भारी बारिश

आईएमडी ने कहा कि दक्षिणी पश्चिम बंगाल के जिलों में मौसम में पूर्वाह्न से सुधार होने की संभावना है। 56 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बंगाल की उत्तरी खाड़ी से बांग्लादेश की ओर बढ़ी इस मौसम प्रणाली के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में मध्यम से भारी बारिश स्तर की बारिश हुई।

100 किलोमीटर की तेजी से तट पर टकराया तुफान

कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि सितरंग ने सोमवार को रात साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच बांग्लादेश में बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और जलडमरूमध्य के बीच 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर टकराया। बांग्लादेशी मीडिया ने बताया कि चक्रवात के कारण वहां दक्षिणपूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हुई है। आईएमडी ने कहा कि मंगलवार शाम तक इसके कमजोर होकर निम्न दाब क्षेत्र में बदलने का अनुमान है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक