कोविड-19 के रोजाना मामलों का 10,000 के पार जाना अनपेक्षित नहीं: सिंगापुर के मंत्री

कोविड-19 के रोजाना मामलों का 10,000 के पार जाना अनपेक्षित नहीं: सिंगापुर के मंत्री

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

Daily cases of COVID-19 : सिंगापुर, 13 फरवरी (भाषा) सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि कोरोना वायरस के अत्यंत संक्रामक स्वरूप ओमीक्रोन के मद्देनजर कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या का 10,000 के पार जाना अनपेक्षित नहीं है।

सिंगापुर में शनिवार को कोविड-19 के 10,505 मामले सामने आए और इस सप्ताह में चौथी बार संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 10,000 के पार पहुंची है। ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्री के हवाले से कहा कि सरकार को प्रतिदिन 15,000 से 20,000 मामले सामने आने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन से संक्रमित अधिकतर लोगों में ‘‘बीमारी के मामूली लक्षण हैं या उनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं’’ है। सिंगापुर में अभी तक संक्रमण के कुल 4,60,075 मामले सामने आए हैं और 893 लोगों की मौत हुई है।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि