Turkey Earthquake: भूकंप की तबाही से तुर्की-सीरिया में मौत के आकड़े 28 हजार के पार, बढ़ी लूटपाट की घटनाएं, 48 लोग गिरफ्तार

Death toll continues to rise in Turkey Earthquake भूकंप ने तुर्की और सीरिया में तबाही मचाई है। अब तक वहां 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

Turkey Earthquake: भूकंप की तबाही से तुर्की-सीरिया में मौत के आकड़े 28 हजार के पार, बढ़ी लूटपाट की घटनाएं, 48 लोग गिरफ्तार

Death toll continues to rise in Turkey Earthquake

Modified Date: February 12, 2023 / 09:38 am IST
Published Date: February 12, 2023 9:36 am IST

Turkey Earthquake: तुर्की। भूकंप ने तुर्की और सीरिया में जमकर तबाही मचाई है। अब तक वहां 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच भूकंप से कराह रहे तुर्की में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस ने भूकंप के बाद लूटपाट मचाने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read more: सरकार के सामने आई नई मुश्किल, समलैंगिक जोड़े ने अपने बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के नियमों में मांगी छूट 

लूटपाट की बढ़ रहीं घटनाएं

तुर्की की समाचार एजेंसी के मुताबिक, 6 फरवरी को आए शक्तिशाली 7.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके के बाद लूटपाट के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी। इन घटनाओं के बाद जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने जांच के बाद 8 अलग-अलग प्रांतों से 48 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

भूकंप के बाद से लेकर अब तक तुर्की और सीरिया में 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने 10 प्रांतों में तीन महीने का आपातकाल घोषित कर दिया है। लूट की घटनाएं बढ़ने के बाद एर्दोगन ने वादा किया था कि वे इन वारदातों पर लगाम लगा देंगे। उन्होंने कहा था कि लूट और अपहरण जैसी वारदात में शामिल लोगों को पता होना चाहिए कि देश में इन वारदातों को अंजाम देने वाले बचेंगे नहीं।

Read more: ‘मुझे फंसाया गया था’ जेल से रिहा होने के बाद अनिल देशमुख ने कही ये बात 

1999 में भूकंप ने छीन ली थी 18 हजार जाने

Turkey Earthquake: तुर्की की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। 1999 में आए भूकंप में 18,000 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अक्टूबर 2011 में आए भूकंप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि सीमावर्ती सीरिया में भी भूकंप ने तबाही मचाई, जिसकी खौफनाक तस्वीरें सामने आईं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में