दीर अल-बलाह (गाजा), 29 अक्टूबर (एपी) गाजा में मंगलवार रात हुए इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई। अस्पताल के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले, कई बच्चों समेत कम से कम 60 लोगों के मारे जाने की खबर दी गई थी।
शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेल्मिया ने कहा कि अस्पताल को हमलों में मारे गए 21 और शव मिले हैं, जिनमें सात महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि गाजा शहर स्थित अस्पताल में भर्ती 20 बच्चों समेत 45 घायलों में से कई की हालत गंभीर है।
इस बीच, इजराइली सेना ने कहा कि गाजा में भीषण हवाई हमले करने के बाद संघर्ष विराम फिर से लागू हो गया है।
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा