(एडिथ एम लेडरर)
संयुक्त राष्ट्र, 15 अप्रैल (एपी) सूडान के संघर्षग्रस्त दारफुर क्षेत्र में दो दिनों तक चली भीषण लड़ाई में 300 से अधिक नागरिक मारे गए। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अफ्रीकी देश में करीब दो साल से गृह युद्ध छिड़ा है।
संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को कुख्यात अर्धसैनिक समूह ने उत्तर दारफुर में दो राहत शिविरों पर हमला कर दिया, जिसमें प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें 20 बच्चे और नौ सहायताकर्मी शामिल हैं।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी (ओसीएचए) ने स्थानीय स्रोतों का हवाला देते हुए सोमवार को बताया कि मृतकों की संख्या कहीं ज्यादा है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने कहा कि ओसीएचए को हालिया हिंसा के बाद भारी संख्या में मौतों और बड़े पैमाने पर विस्थापन की खबरें मिली हैं। ये घटनाएं जमजम और अबू शोरूक राहत शिविरों के आसपास और उत्तर दारफुर की राजधानी एल-फाशर में हुईं।
दुजारिक ने बताया, “स्थानीय स्त्रोतों से मिले प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, 300 से अधिक नागरिक मारे गए हैं, जिनमें 10 मानवीय सहायता कर्मी भी शामिल हैं।’
एपी योगेश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)