ढाका, आठ सितंबर (भाषा) बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके की एक मस्जिद में छह एयर कंडीशनर में करीब-करीब एक साथ हुए विस्फोट में एक और जख्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है, जिसके बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
बीडीन्यूज24.कॉम की खबर के मुताबिक, ढाका के शेख हसीना जलन एवं प्लास्टिक सर्जरी राष्ट्रीय संस्थान में 30 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई।
खबर में बताया गया है कि अस्पताल में 10 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
चार सितंबर को नारायनगंज जिले की बैतुल सलात मस्जिद में भूमिगत पाइलपलाइन में गैस का रिसाव होने की वजह से शाम की नमाज़ के वक्त तकरीबन एक साथ छह एयर कंडीशनरों में विस्फोट हो गया था।
हादसे में सात साल के एक बच्चे समेत 21 लोगों की मौत शनिवार को हुई थी जबकि पांच घायलों ने रविवार को दम तोड़ा था।
भाषा
नोमान मनीषा
मनीषा