फ्लॉयड मौत मामले में चल रहे मुकदमे में अब बचाव पक्ष रखेगा अपनी दलीलें

फ्लॉयड मौत मामले में चल रहे मुकदमे में अब बचाव पक्ष रखेगा अपनी दलीलें

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मिनियापोलिस (अमेरिका), 13 अप्रैल (एपी) जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामले में आरोपी बनाए गए मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी का वकील मंगलवार को अपना पक्ष रखेगा। पिछले 11 दिनों से चल रहे मुकदमे में घटना के वीडियो के साथ ही चिकित्सकों के क्लिनिकल विश्लेषण और बल प्रयोग विशेषज्ञों के आकलन को शामिल किया गया है।

अभियोजन पक्ष ने सोमवार को अपने अंतिम गवाह पेश किए और उम्मीद की जा रही है कि वह मंगलवार को अपनी दलीलें समाप्त कर देगा। एक बार बचाव पक्ष को सुनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो डेरेक चॉविन के वकील एरिक नेल्सन अपने विशेषज्ञों को गवाही के लिए बुला सकते हैं जो यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि फ्लॉयड की मौत नशीली दवाओं और कमजोर दिल की वजह से हुई न कि चॉविन की कार्रवाई के कारण।

बचाव पक्ष ने अब तक यह नहीं बताया है कि चॉविन को कटघरे में बुलाया जाएगा या नहीं।

अभियोजन पक्ष ने जॉर्ड फ्लॉयड के छोटे भाई की पेशी के बाद अपने मामले को प्रभावी तरीके से समाप्त किया।

एपी

नेहा शाहिद

शाहिद