डेमोक्रेट रेनी हार्डमैन ने आयोवा राज्य सीनेट के उपचुनाव में जीत हासिल की

डेमोक्रेट रेनी हार्डमैन ने आयोवा राज्य सीनेट के उपचुनाव में जीत हासिल की

डेमोक्रेट रेनी हार्डमैन ने आयोवा राज्य सीनेट के उपचुनाव में जीत हासिल की
Modified Date: December 31, 2025 / 08:38 am IST
Published Date: December 31, 2025 8:38 am IST

डेस मोइन्स (अमेरिका), 31 दिसंबर (भाषा) डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता रेनी हार्डमैन मंगलवार को हुए उपचुनाव में आयोवा की राज्य सीनेट के लिए निर्वाचित हुईं, जिससे सदन पर दो-तिहाई नियंत्रण हासिल करने की रिपब्लिकन पार्टी की कोशिश नाकाम हो गई।

हार्डमैन इस सीनेट के लिए चुनी गईं पहली अश्वेत महिला हैं।

हार्डमैन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार लुकास लॉफ्टिन को हराकर डेस मोइन्स के उपनगरों के कुछ हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वाली यह सीट जीत ली। यह सीट राज्य की सीनेटर क्लेयर सेल्सी (डेमोक्रेट) के छह अक्टूबर को निधन के बाद रिक्त हुई थी।

 ⁠

सेल्सी के निधन के बाद राज्य सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों की संख्या 16 रह गई थी और रिपब्लिकन के पास 33 सीट हैं। हार्डमैन की जीत के बाद डेमोक्रेट की संख्या फिर से 17 हो गई है।

एपी सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में