डेनमार्क ने तेल टैंकर को रोकने में अमेरिकी सेना की मदद की

डेनमार्क ने तेल टैंकर को रोकने में अमेरिकी सेना की मदद की

डेनमार्क ने तेल टैंकर को रोकने में अमेरिकी सेना की मदद की
Modified Date: January 13, 2026 / 09:55 pm IST
Published Date: January 13, 2026 9:55 pm IST

वाशिंगटन, 13 जनवरी (एपी) डेनमार्क ने पिछले सप्ताह पूर्वी अटलांटिक सागर में प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए एक तेल टैंकर को रोकने में अमेरिकी सेना को सहायता प्रदान की। डेनमार्क सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

अधिकारी ने इस बारे में कोई विवरण देने से इनकार कर दिया कि अमेरिकी सेना को किस तरह की मदद पहुंचाई गई।

हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की इच्छा को लेकर दोनों सहयोगी देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

 ⁠

डेनमार्क द्वारा अमेरिकी सेना को प्रदान की गई सहायता की स्वीकृति ऐसे समय आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्ज़े की मांग को दोहराया है। आर्कटिक का यह विशाल द्वीप डेनमार्क का अर्द्ध-स्वायत्त क्षेत्र है।

अमेरिकी सेना कैरेबियन सागर से इस टैंकर पर नजर रखे हुए थी जिसे अटलांटिक महासागर में रोक दिया गया। वेनेजुएला में आने-जाने वाले प्रतिबंधित जहाजों को पकड़ने के उद्देश्य से उसके जलक्षेत्र में नाकाबंदी के तहत यह कार्रवाई की गई।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो बुधवार को ‘व्हाइट हाउस’ में डेनमार्क और ग्रीनलैंड के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वे ग्रीनलैंड को हासिल करने में ट्रंप की रुचि पर चर्चा करेंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने का अनुरोध करते हुए यह जानकारी दी, क्योंकि बैठक की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

हालिया समय में तनाव बढ़ गया है क्योंकि ट्रंप और उनका प्रशासन इस मुद्दे को आगे बढ़ा रहा है और ‘व्हाइट हाउस’ ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए सैन्य बल सहित कई विकल्पों पर विचार कर रहा है।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में