डिक्शनरी डॉट कॉम ने ‘पेंडेमिक’ शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया
डिक्शनरी डॉट कॉम ने ‘पेंडेमिक’ शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया
न्यूयॉर्क, 30 नवंबर (एपी) दुनिया में कोविड-19 के कहर के बीच डिक्शनरी डॉट कॉम ने सोमवार को ‘पेंडेमिक’ (महामारी) शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया।
चीन से निकलकर सारी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘पेंडेमिक’ (महामारी) शब्द घोषित किया था। यह शब्द खूब चर्चित हुआ और बच्चे अपने माता-पिता से पूछने लगे कि ‘पेंडेमिक’ क्या होती है।
इस सबके चलते डिक्शनरी डॉट कॉम ने सोमवार को इस शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया।
वरिष्ठ अनुसंधान संपादक जॉन केली ने बताया कि 11 मार्च को इंटरनेट पर इस शब्द की खोज 13,500 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई। महीने दर महीने इसकी खोज एक हजार प्रतिशत अधिक बढ़ती गई।
एपी
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश

Facebook



