Right to health implemented in Rajasthan
doctor did patient’s private part : नई दिल्ली। देश दुनिया से तमाम प्रकार की खबरें वायरल होती है। वहीं सर्जरी से जुड़ी एक विचित्र खबर सामने आई है। दरअसल, इटली में रहने वाले एक युवक को अपने प्राइवेट पार्अ में काफी दर्द था जिसके बाद वह इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने जांच में बाद पाया कि उसके प्राइवेट पार्ट में ट्यूमर है जिसके कारण युवक को दर्द हो रहा है। ट्यूमर को सर्जरी द्वारा बाहर निकाला जाना था और युवक भी मान गया।
doctor did patient’s private part : सर्जरी हो गई लेकिन ऑपरेशन के बाद डॉक्टर को पता चला कि उसे ट्यूमर नहीं है। लेकिन तब तक मरीज का गुप्तांग सर्जरी कर निकाल दिया गया था। बेचारे मरीज को डॉक्टर की लापरवाही की वजह से अपने गुप्तांग से हाथ धोना पड़ गया।
doctor did patient’s private part : ‘डेली मेल’ में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि 60 साल के मरीज को असल में सिफलिस की समस्या थी। जिसे दवा से ठीक किया जा सकता है। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसे अपने गुप्तांग से हाथ धोना पड़ा। इटली के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। मरीज ने डॉक्टर को सजा दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस मामले की सुनवाई नौ मार्च को इटली की अदालत में होगी।