‘गिलिगंस आइलैंड’ की अदाकारा डॉन वेल्स का निधन

‘गिलिगंस आइलैंड’ की अदाकारा डॉन वेल्स का निधन

‘गिलिगंस आइलैंड’ की अदाकारा डॉन वेल्स का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 31, 2020 3:27 am IST

लॉस एंजिलिस, 31 दिसम्बर (एपी) मशहूर टीवी कार्यक्रम ‘गिलिगंस आइलैंड’ की अदाकारा डॉन वेल्स का कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य जटिलताओं के चलते निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थी।

वेल्स के पब्लिसिस्ट हैरलन बॉल ने बताया कि उनका लॉस एंजिलिस में निधन हो गया ।

बॉल ने एक बयान में कहा कि ‘गिलिगंस आइलैंड’ में निभाए किरदार के अलावा उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए। टीवी, फिल्म और थिएटर में अभिनय करने के अलावा उन्होंने असल जीवन में एक शिक्षक और प्रेरक वक्ता की भूमिका भी निभाई।

 ⁠

एपी निहारिका सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में