काबुल में भारतीय दूतावास “इंडिया हाउस” पर गिरा राॅकेट
काबुल में भारतीय दूतावास "इंडिया हाउस" पर गिरा राॅकेट
काबुल में भारतीय दूतावास पर अचानक रॉकेट गिर गया। भारतीय दूतावास के टेनिस कोर्ट में ये रॉकेट गिरा है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने भारतीय दूतावास इंडिया हाउस को निशाना बनाकर हमला किया है।

Facebook



